36 इंच के दूल्हे ने रचाई 31 इंच की दुल्हन से शादी ,लोग बोले ‘रब ने बना दी जोड़ी’

36 इंच के दूल्हे ने रचाई 31 इंच की दुल्हन से शादी ,लोग बोले ‘रब ने बना दी जोड़ी’

किसी भी रिश्ते में प्यार मोहब्बत का काफी ज्यादा महत्व होता है और अगर किसी रिश्ते में प्यार मोहब्बत विश्वास ना हो तो रिश्ता बे मायने अधूरा हो जाता है. ऐसे तो जोड़ियां आसमानों पर बनती है ऐसे कहता सुना है. संसार में एक दूसरे का साथ मिल ही जाता है और जोड़ियां बन जाती है.आपको बता दें महाराष्ट्र के जलगांव की एक शादी इन दिनों काफी सुर्खियों में है. शादी में दूल्हे की लंबाई सिर्फ 36 इंच थी.वही दुल्हन की लंबाई 31 इंच दोनों की जोड़ी देखकर हर किसी के मुंह से यही शब्द निकले रब ने बना दी जोड़ी.और अब यह शादी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है.

जलगांव के संदीप सपकाले की लंबाई 36 इंच और उज्जवला की लंबाई 31इंच हैं.दोनों की गुरुवार को शादी हुई है. संदीप के कोई भाई बहन नहीं है. उनके माता-पिता सामान्य कद के है.उज्जवला की तीन और बहने एक भाई है. उसके भाई और बहन उसके माता-पिता की तरह सामान्य कद के हैं.उज्जवल और संदीप का परिवार दोनों की शादी को लेकर काफी चिंतित रहता था.लंबाई कम होने के कारण दोनों की शादी नहीं हो रही थी.

aaaaaaaaa

लेकिन ऊपर वाले ने जोड़ियां बना दी हैं तो उनको सिर्फ संसार में मिलाने के लिए कड़ी से कड़ी जोड़नी पड़ती है ऐसा ही कुछ शादी में हुआ. संदीप और उज्वला का रिश्ता स्वर्ग में ही बना.यही कारण है दोनों का मिलन हो गया.दोनों की शादी इतनी आसान भी नहीं थी. संदीप और उज्वाला की शादी अचानक टूट गई थी.उज्वला के पिता को संदीप के कामकाज को लेकर सवाल उठे थे.जब उज्जवला के पिता सीताराम कामले जलगांव आए थे.. लेकिन उन्हें नहीं पता था लड़का क्या काम करता है.

जब उनको पता चला तब शादी तोड़ दी गई. बाद में दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए.आपको बता दें संदीप ने 12वीं तक की पढ़ाई की है वह शहर के बड़े गोल्ड शॉप में काम कर चुका है. लेकिन आपसी समझाइश और दोनों की हाइट देखते हुए दोनों की जोड़ी हाइट सब देखते हुए शादी कर दी गई. संदीप की शादी की चर्चे हर जगह रही यही कारण है कि उनकी हाइट 36 इंच और उज्वाला की हाइट 31 इंच है.दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है चर्चा का विषय बनी हुई हैं.हर कोई कह रहा है रब ने बना दी जोड़ी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *