18 साल की आसिया ने रचाई 61 साल के शमशाद से निकाह ,बोली किसी ने सही कहा जोड़ी आसमान में बनती हैं

18 साल की आसिया ने रचाई 61 साल के शमशाद से निकाह ,बोली किसी ने सही कहा जोड़ी आसमान में बनती हैं

प्यार और इश्क और मुश्क छुपाए नहीं जब तक 2 लोग एक दूसरे से मिलते हैं एक दूसरे के लिए अलग एहसास महसूस करते हैं तो एक नया रिश्ता बनता है उसी को प्यार कहते हैं. किसी भी रिश्ते में प्यार मोहब्बत का काफी ज्यादा महत्व होता है और अगर किसी रिश्ते में प्यार मोहब्बत विश्वास ना हो तो रिश्ता बे मायने अधूरा हो जाता है. ऐसे तो जोड़ियां आसमानों पर बनती है ऐसे कहता सुना है. संसार में एक दूसरे का साथ मिल ही जाता है और जोड़ियां बन जाती है.आज हम आपसे ऐसे ही प्रेम कहानी को लेकर चर्चा करेंगे जिसे सुनने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे. आपको बता दें यह मामला पाकिस्तान के रावलपिंडी से सामने आया है. यहां पर 61 वर्ष के राणा शमशाद ने 18 साल की आशिया से शादी कर ली है. यह प्रेम कहानी इस समय सारी दुनिया में सुर्खियां बटोर रही है.सबके मन में यही एक सवाल उठा है आखिर इन दोनों में मोहब्बत की शुरुआत कैसे और कब हुई? इस सवाल का जवाब उन्होंने यूट्यूब चैनल से बात करते हुए दिया.

खबरों के अनुसार इस प्रेम कहानी को लेकर आशिया ने बताया इनकी एक आदत ने मेरा ध्यान सबसे ज्यादा खींचा में इनके प्यार में पड़ गई. राणा शमशाद हमारे इलाके में आते थे. उन लड़कियों की शादी करवा दिया करते थे जो बहुत गरीब हुआ करती थी. यही कारण है मोहल्ले में राणा शमशाद के बारे में सब अच्छा कहते थे. इनकी इन्हीं आदत ने मुझे इनका दीवाना बना दिया.

aaaaaaaaa

आशिया ने शमशाद के बारे में आगे बताया उनकी एक दो बार मुलाकात भी हुई.इसके बाद उन्होंने यह फैसला कर लिया वह शमशाद से ही शादी करेंगी. उनके जीवन का फैसला  सही भी साबित हुआ क्योंकि शादी के बाद शमशाद मेरा ध्यान रखते हैं मुझे जिस चीज की भी जरूरत होती है मुझे फौरन लाकर दे देते हैं.

इसके पश्चात शमशाद ने अपनी पत्नी आशीया के बारे में बताया जोड़ियां तो ऊपर वाला ही बनाता है.यहां तो बस दिल जुड़ते हैं और लोग एक दूसरे के साथ बंधन में बंध जाते हैं. लोग हमारी उम्र के अंतर को लेकर काफी असहज हो जाते हैं. इसके अलावा जब मैंने आशिया से शादी के लिए हां कहा था मेरे कई रिश्तेदारों ने इस बात को सुनकर मुँह बना लिया था.लोग वैसे भी जीने नहीं देते अक्सर कोई ना कोई उनके लिए रुकावट पैदा करते रहते हैं.इस दौरान आशिया से पूछा गया रिश्तेदारी और आसपास पड़ोस के लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं. तब आशिया ने इस पर बताया मैं जब अपने मोहल्ले से गुजरती हूं मेरी शादी को लेकर अक्सर मुझसे पूछते हैं तू ने उस में क्या देखा अब मैं सबको अपने प्यार को लेकर नहीं समझा सकती अब मुझे किसी की बातों से कुछ फर्क नहीं पड़ता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *