अँधेरे में रास्ता भटक कर पाकिस्तान से भारत आ पंहुचा 3 साल का ‘मुन्ना’ ,हमारे जवान ने बजरंगी भाईजान की तरह वापस पाक पहुंचाया

पाकिस्तानी एक बच्चा जो केवल 3 वर्ष की आयु का है वह रात के अंधेरे में भारत और पाक सीमा के बीच रास्ता भटक गया और वह पाकिस्तान की बॉर्डर से भारत बॉर्डर पे आ गया. वहां हमारे बीएसएफ जवान ने उस बच्चे को देखा लाड प्यार से अपने पास रखा और पाकिस्तानी सोल्जर्स से संपर्क कर उसे सही सलामत पाकिस्तानियों को सौंप दिया.यह कहानी “बजरंगी भाईजान” बॉलीवुड फिल्म की कहानी जैसी है.

आपको बता दें फिरोजपुर एक पाकिस्तानी बच्चा अनजाने में बॉर्डर से भारत में दाखिल हो गया.भारत की बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स BSF (बीएसएफ) के जवानों ने उसे देख लिया.जांच पड़ताल करने के पश्चात भारतीय सेना जवानों ने उसे लाड प्यार दुलार दिया फिर उसे सुरक्षित घर पहुँचाने के लिए पाकिस्तानी सुरक्षाबलों से भी संपर्क किया. हमारे भारतीय जवान बच्चे को लेकर बॉर्डर के गेट पर पहुंच गए जहां से उसे पाकिस्तानियों को सौंप दिया गया.

इस तस्वीर में बच्चे को देखा जा सकता है यह बच्चे की उम्र 3 वर्ष है.शुक्रवार की शाम 7:15 पर 182 बीएन बीएसएफ, फिरोजपुर सेक्टर में देखा गया था.वह पाकिस्तान भारत के बॉर्डर को पार करके इधर आ गया था. बीएसएफ के जवानों ने उसे देखा उसे गोद में उठा लिया उसके यहां आने के बारे में जानना चाहा लेकिन कुछ भी नहीं बता पाया बच्चा और असमर्थ रहा.जवानों ने उसे बहुत ही लाड प्यार से अपने पास रखा. उसके बारे में पाकिस्तान के सुरक्षा बलों को सूचित किया.
खबरों के अनुसार बीएसएफ के बयान में बताया गया या अनजाने में क्रासिंग का मामला था. वह बहुत छोटा बच्चा था ना जाने कैसे इस तरफ दाखिल हो गया.हमने उसे सुरक्षित वापस पहुंचाने के लिए पाक रेंजर से संपर्क किया उन्होंने अपने यहां पता किया बच्चा पाकिस्तानी ही है और उसको उसी रात 9:45 पर पाकिस्तान को सौंप दिया गया.आपको बता दें न्यूज़ एजेंसी एएनआई की फोटो पीटीआई में उस बच्चे की कुछ तस्वीरें जारी की गई है इन को आप यहां देख सकते हैं. रात के अंधेरे में बीएसएफ के जवान ने उस बच्चे को पाकिस्तानियों को सौंपा है. जवान की यह कहानी एक बॉलीवुड फिल्म “बजरंगी भाईजान ” फिल्म जैसी लगती है. इस फ़िल्म मे पाक अधिकृत कश्मीर की बच्ची को उसके परिजनों को सौंपा गया था.