चार बच्चे के पिता होने के बाद भी रवि किशन इस अभिनेत्री के प्यार में हो गए थे लट्टू,पत्नी ने कर दिया था हंगामा,

भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने सुपरस्टार रवि किशन सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि दक्षिण सिनेमा में भी अपना नाम बनाया हुआ है.इन्होंने अपनी कलाकारी से लोगों के दिल में जगह बनाई है बता दें कि रवि किशन ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. रवि भोजपुरी के साथ साथ टॉलीवुड और बॉलीवुड जैसी इंडस्ट्री में भी काम कर चुके हैं. 53 साल के रवि किशन का जन्म 17 जुलाई 1969 को सपनों के शहर मुंबई में हुआ था. रवि किशन ने अपनी पहचान बेहतरीन कलाकार के रूप में बनाई है फिलहाल वह अभी एक राजनेता के रूप में देखे जाते हैं.
पर्सनल जिंदगी को लेकर चर्चाओं में
बता दे कि रवि किशन अपनी पर्सनल लाइफ को भी लेकर काफी लाइमलाइट में रहते हैं. उनका अफेयर बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा और कांग्रेस नेता नगमा से था. रवि किशन नगमा के प्यार में लट्टू हो गए थे और वह अपनी जान छिड़कते हुए नजर आते थे. बॉलीवुड के नए-नए किस्से काफी चर्चित हैं एक समय था जब नगमा और रवि किशन एक दूसरे को चाहने लगे थे.
एक दूजे के काफी करीब हो गए
जानकारी के लिए बता दें कि रवि किशन और नगमा ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है और धीरे-धीरे इनका प्यार परवान चढ़ता गया. हालांकि रवि उस वक्त भी चार बच्चे के पिता थे. और इसके बावजूद भी उन्होंने नगमा को अपना दिल दे दे दिया था. बाद में यह खबरें मीडिया की सुर्खियों में आने लगी और इस बात को लेकर रवि की पत्नी ने भी काफी हंगामा मचा था फिर रवि ने नगमा से ब्रेकअप कर लिया हालांकि एक इंटरव्यू में रवि किशन ने खुद इस बात को कबूल किया था कि वह नगमा के प्यार में पागल हो गए थे.
राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय
बात अगर रवि किशन की करें तो अब वह फिल्मों में काफी कम नजर आते हैं और पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय हो गए हैं. बता दें कि साल 2019 में उन्हें गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुना गया था. और रवि भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों के रूप में भी देखे जाते हैं.