शिल्पा शेट्टी ने ख़रीदी नई वैनिटी वैन, योगा स्पेस से लेकर हैं इतने फीचर्स, एक बार को घर भी शर्मा जाए, डालें एक नज़र

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं. शिल्पा ने अपनी अदाकारी से अपना लोहा मनावाया है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. इन दिनों शिल्पा फिल्मों में कम रिएलिटी शो में ज़्यादा दिखाई देती हैं.
90 के दशक में शिल्पा ने अपनी अदाकारी और हुस्न से सभी को अपना दीवाना बनाया है. अभी भी लोग शिल्पा की खूबसूरती की दीवाने हैं शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपनी निजि ज़िंदगी को लेकर खूब चर्चाओं में रहती हैं. अब नई वैनिटी वैन ख़रीद कर एक बार शिल्पा शेट्टी ने सुर्खियां बटोरी हैं..
नई वैनिटी वैन में कई फीचर्स
बीते कुछ दिनों पहले ही शिल्पा ने अपने 47वें बर्थडे पर खुद को वैनिटी वेन एक शानदार तोहफा दिया है. वैनिटी वैन ज़्यादा तर कलाकारों के पास होती है. शिल्पा शेट्टी ने नई वैनिटी खरीदी है. उनकी ये नई वैनिटी किसी आलीशान अपार्टमेंट से कम नहीं हैं. शिल्पा की वैनिटी के अंदर का नज़ारा सामने हैं, जिसे देखकर लोग दंग रहे गए हैं..
शिल्पा की इस वैन योगा करने के लिए भी अलग से स्पेस बना हुआ है. जैसा कि आप जानते हैं कि शिल्पा योगा की कितनी शौकीन हैं. इसके चलते उन्होंने अपनी वैन में एक योगा स्पेस भी बनवाया है.
योगा के अलावा ये सुविधाएं भी हैं मौजूद
शिल्पा शेट्टी की इस वैन में एक मीटिंग रूम, 2 वॉशरूम, शानदार किचन, आउटफिट के लिए शेल्फ, काउच और एक प्राइवेच चेंमबर भी मौजूद है. शिल्पा शेट्टी की वैन में ही इनती सुविधाएं, जितनी तो लोगों के घर में भी नहीं होती हैं. शिल्पा शेट्टी एक आलीशान ज़िंदगी जीने की कायल हैं. शिल्पा शेट्टी की वैन न सिर्फ अंदर से बल्कि बाहर से भी काफी सुंदर दिखाई देती है.
स्टार्स क्यों इस्तेमाल करते हैं वैनिटी वैन
ज़्यादातर स्टार्स वैनिटी वैन का इस्तेमाल करते हैं. वैनिटी का इस्तेमाल स्टार्स अपना टाइम बचाने के लिए करते हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टार्स को आरामा करने के लिए वैनिटी का सहारा लेते हैं. लेट नाइट तक शूट करना सुबह जल्दी सेट पर जल्दी पहुंचना, इन सारे कामों में वैनिटी वैन खूब काम आती है. वैनिटी के ज़रिए स्टार्स टाइम को अच्छे से मैनेज कर पाते हैं.
शिल्पा शेट्टी का वर्कफ्रंट
शिल्पा शेट्टी को हालही में फिल्म ‘निकम्मा’ में देखा गया था. हालांकि, उनकी फिल्म कुछ खास नहीं कर पायी थी. इसके अलावा जल्दी ही शिल्पा शेट्टी रोहित शेट्टी के किसी प्रजोक्ट्स के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं.